
उसने बताया कि जब वह घर पर अकेली थी, तभी उसके ताऊ आ गए और उससे छेड़छाड़ करने लगे और उसके कपडे फाड़ दिए। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे बुरी तरह पीटा और बात किसी को पता न चले, इसलिए उसके हाथ-पैर बांधकर जहर पिला दिया। घटना के बाद लड़की के परिजन उसे गंभीर हालत में स्थानीय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से उसे छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत गंभीर है, पर धीरे धीरे सुधर हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरु कर दी है, चूंकि लड़की ने अपने ताऊ पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। इसलिए पुलिस घटना को लेकर बेहद गंभीरता से कदम उठा रही है। तो वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरे भाई से मेरा झगड़ा चल रहा है और वह बहुत खराब व्यक्ति है। वह इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकता है। लेकिन पुलिस हमारी नहीं सुन रही है।