हरियाणा: राज्य के प्रत्येक मतदाता को FREE ACCIDENTAL INSURANCE

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अपने राज्य के सभी मतदाताओं को फ्री दुर्घटना बीमा देने का ऐलान किया है। यह बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत किया जाएगा। राज्य का प्रत्येक नागरिक जिसकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच है। इस बीमा का हकदार होगा। इससे लगभग एक करोड़ 70 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इस बीमा के लिए प्रीमियम का भुगतान हरियाणा सरकार की ओर से किया जाएगा। 

कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी है। दुर्घटना के कारण मृत्यु होने, पूर्ण या दोनों आंखों की हानि, हाथ या पैर या एक आंख की नजर व एक हाथ या एक पैर के उपयोग की हानि होने पर दो लाख रुपये मिलेंगे। एक आंख की नजर या पूरी नजर जाने, एक हाथ या एक पैर के उपयोग की हानि पर बीमा राशि एक लाख रुपये होगी। यह योजना वार्षिक अवधि वाली दुर्घटना बीमा योजना है, इसका प्रतिवर्ष नवीनीकरण होगा। बीमा योजना का लाभ बैंक उपलब्ध कराएंगे व संचालन सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा व अन्य बीमा कंपनियां करेंगी।

आधार से जुड़े बचत बैंक खातों वाले 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के सभी हरियाणा निवासी इसके पात्र होंगे। योजना की अवधि पहली जून से 31 मई 2018 तक होगी। बीमा योजना का प्रीमियम 12 रुपये वार्षिक होगा। पहली बार 12 रुपये बीमा धारक के खाते से कटेंगे और बाद में ये राशि सरकार की ओर से सीधे लाभार्थी के खाते में जमा करा दी जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!