मथुरा। फेसबुक की दोस्ती का अंत कोलकाता की युवती की इज्जत लुटने के साथ हुई। दोस्त ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया, फिर अपनी कार में डालकर जंगल ले गया। दुष्कर्म के बाद वहीं छोड़कर भाग निकला। घटना 11 अप्रैल की है, लेकिन सहमी युवती ने रविवार को मथुरा के कोसीकलां थाने में तहरीर दी। कोलकाता की रहने वाली युवती फरीदाबाद की एक कंपनी में एकाउंटेंट है।
उसकी फेसबुक पर होडल के युवक सौरभ से मुलाकात हुई। चैटिग में नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। 11 अप्रैल को आगरा जाते समय सौरभ ने युवती को कॉल किया। दोनों होडल में मिले। सौरभ उसे एक रेस्टोरेंट पर ले गया। दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी। फिर सौरभ उसे अपनी कार में डालकर जंगल में ले गया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने के बाद वहीं छोड़कर भाग गया।
पीड़िता ने बताया कि उसे एक किसान ने उठाकर पुलिस को जानकारी दी। परेशान होने के कारण उसने 11 अप्रैल को रिपोर्ट नहीं कराई और चली गई। इंस्पेक्टर जगदीश यादव ने बताया कि घटना फरीदाबाद और होडल के बीच की है। पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है। हरियाणा पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा।