![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhyTB8jy6akDXh1SRFJDnhtp9Fq7dT82_coMUlmRF8J_bldEEWiK1uOAyrt15lyPfk-X9-WkSgXNEhy5NYoQCGDA-AABR6my_PRbm1ws5CFXuX_Exgjr5e1IFinVXxWcISKzLVABQxBO5w/s1600/55.png)
न्यायमूर्ति एसके सेठ की अध्यक्षता वाली युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान अवमानना याचिकाकर्ता रीवा निवासी मोहम्मद शहीद अंसारी की ओर से अधिवक्ता शीतला प्रसाद त्रिपाठी व सुशील त्रिपाठी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि अतिक्रमणों के खिलाफ याचिका पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
इनके तहत कलेक्टर को विधिवत जांच करवाकर कार्रवाई सुनिश्चित करनी थी, लेकिन इस मामले में कलेक्टर रीवा का रवैये शासन विरोधी नजर आ रहा है। इसीलिए अवमानना याचिका दायर की गई। अवमानना नोटिस जारी होने के बावजूद जवाब नदारद होने के कारण जमानती वारंट आवश्यक है।