IIT दिल्ली में लड़कियों के अंग दिखाने वाले कपड़ों पर पाबंदी

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। IIT दिल्ली के हॉस्टल में एक नोटिस लगाया गया है कि हाउस डे के मौके पर लड़कियां पूरा शरीर ढंकने वाली ड्रेस पहनें। बता दें कि हाउस डे एक सालाना इवेंट है, जिसमें हॉस्टल में पैरेंट्स को गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है। इस साल ये इवेंट 20 अप्रैल को होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुद्दे पर IIT दिल्ली के रजिस्ट्रार ने कहा कि वो वार्डन से बात करेंगे। बता दें कि IIT-D में दो गर्ल्स हॉस्टल हैं, हिमाद्रि और कैलाश। नोटिस हिमाद्रि हॉस्टल में लगाया गया है। स्टूडेंट वेलफेयर के डीन एस कृष्णा ने कहा कि संंबंधित हॉस्टल प्रशासन को ये नोटिस हटाने को कहा गया है, ऐसा नोटिस सही नहीं है।

पिंजरा तोड़ नाम के ग्रुप ने सोशल मीडिया पर नोटिस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एडमिनिस्ट्रेशन को अक्सर ऐसी फिक्र क्यों हो जाती है और इस बात की पुलिसिंग क्यों की जाती है कि औरतें क्या पहनें। आए दिन किसी न किसी इंस्टिट्यूट में ऐसे फरमान जारी किए जाते हैं।'

पहले भी आते रहे हैं ऐसे फरमान
पिछले साल केरल के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में लड़कियों के जींस, लैगिंग्स और आवाज करने वाले गहने पहने पर रोक लगा दी गई थी। सर्कुलर जारी कर लड़कियों से कहा गया था कि वे फॉर्मल ड्रेस में आएं। खासतौर पर चूड़ीदार ड्रेस या साड़ी में। उनके बाल बंधे होने चाहिए। इसी दौरान पटना के मगध महिला कॉलेज ने लड़कियों को सलवार-कुर्ता और दुपट्टा पहनकर स्कूल आने की हिदायत दी थी और कहा था कि ऐसा न करने पर जुर्माना भरना होगा। 2016 में ही मध्यप्रदेश के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में लड़कियों के मिनी स्कर्ट और शॉर्ट्स पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में रिप्ड जींस पहनने पर रोक लगा दी गई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!