सेल्फी के कारण दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें INDIA में

नई दिल्ली। स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के दौर में सेल्फी लेने का चलन भी जोर पक़़ड गया है, लेकिन इसके चक्कर में जान जाने की भी आशंका रहती है। कभी इमारत से गिरकर, कभी ट्रेन की चपेट में आकर, कभी नदी में डूबकर तो कभी गलती से गोली चलने से व्यक्ति मौत का शिकार हो जाता है।

सेल्फी लेने के चक्कर में दुनियाभर में सालाना कई मौतें होती हैं। लेकिन इन मौतों के मामले में भारत 20 देशों की तुलना में शीर्ष पर है। यहां मार्च 2014 से सितंबर 2016 के बीच सर्वाधिक 76 लोगों की मौत हुई। दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: पाकिस्तान और अमेरिका हैं। यह दावा भारत और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट में किया है।

20 देशों में किया शोध यह शोध अमेरिका की कार्नेजी मेलॉन यूनिवर्सिटी, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और तिरुचिरापल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने किया है। शोध में उन 20 देशों को शामिल किया गया है, जहां सेल्फी का चलन सर्वाधिक है। भारत में स्मार्टफोन प्रयोग करने वालों की संख्या 33 करोड़  है।

27 मार्च, 2014 से सितंबर 2016 के बीच 20 देशों में हुई मौतों की संख्या 
भारत- 76
पाकिस्तान- 9
अमेरिका- 8
फिलीपींस, चीन- 8
रूस- 6
स्पेन- 3
पुर्तगाल, इंडोनेशिया, पेरू, तुर्की- 8
रोमानिया, ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, इटली, सर्बिया, चिली, नेपाल, हांग कांग- 9

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!