भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अनुबंध पर इंदौर से भोपाल होते हुए एयर टैक्सी का संचालन प्रभातम एविएशंस 20 अप्रैल से शुरू करने जा रहा है। इस एयर टैक्सी का भोपाल से इंदौर के बीच का किराया तीन हजार रुपए निर्धारित किया गया है। प्रभातम के स्टेट हेड विनीत गोयल ने बताया कि भोपाल और जबलपुर के एयरपोर्ट पर चल रहे री-कारपेटिंग के काम के बाद एयर टैक्सी की सेवाएं अन्य स्थानों के लिए भी शुरू की जा सकेंगी।
तीन साल बाद फिर शुरुआत
करीब तीन साल बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों के बीच एयर कनेक्टिविटी के लिए एयर टैक्सी चलाई जा रही है। पूर्व में वेंचुरा द्वारा एयर टैक्सी का संचालन किया जाता था पर उसका अनुबंध पूरा होने के बाद अब फिर से यह शुरुआत की जा रही है।
इंदौर रहेगा बेस स्टेशन
कंपनी ने फिलहाल इंदौर में अपना बेस स्टेशन बनाया है। साथ ही टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है। 9 सीटर एयर क्रॉफ्ट के माध्यम से एयर टैक्सी की शुरुआत कंपनी करने जा रही है।