वाहनों का थर्ड पार्टी INSURANCE सस्ता हुआ

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने दोपहिया, कार और ट्रकों में मोटर बीमा प्रीमियम दरों में कटौती की है। नियामक ने 3 सप्ताह पहले जारी 2017-18 की दरों को अब संशोधित कर घटा दिया है। इरडा ने कहा कि मोटर तीसरा पक्ष दायित्व बीमा कवर (थर्ड पार्टी इंश्योरेंस) की संशोधित प्रीमियम दरें पिछली तारीख यानी 1 अप्रैल से लागू होंगी। हालांकि चालू वित्त वर्ष के लिए प्रीमियम दरें पिछले साल की तुलना में अधिक होंगी। एयर इंडिया ने बनाया कानून, झगड़ा करने वाले यात्रियों पर होगी कानूनी कार्रवाई। 

संशोधित सूची अनुसार दरें
1000 से 1500 सी.सी. कारों के लिए प्रीमियम को 3132 रुपए से घटाकर 2863 रुपए कर दिया गया है। 
1500 सी.सी. से अधिक की कारों के लिए प्रीमियम की दर को 8630 से घटाकर 7890 रुपए कर दिया गया है। 
1000 सी.सी. से कम कीमत की कारों के लिए दरों (2055 रुपए) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।  

150 सी.सी. या अधिक की इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए प्रीमियम दरें घटाई गई हैं। 40,000 किलोग्राम से अधिक का सामान ढोने वाले ट्रकों के लिए प्रीमियम को 36,120 रुपए से घटाकर 33,024 रुपए कर दिया गया है। ट्रक की ज्यादातर श्रेणियों में प्रीमियम दरें घटाई गई हैं। वहीं ई-रिक्शा तथा अन्य यात्री वाहनों के लिए भी प्रीमियम में कटौती की गई है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!