राजू जांगिड़/कोलकाता | IPL-10 के 27वें मैच में गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ। उम्मीद थी कि दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी, लेकिन विराट कोहली के टीम ने 132 रन के आसान से लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिए और 82 रन से मैच हार गई।
केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में 131 रन पर बनाए थे । इसके जबाव में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 9.4 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गई, जो आईपीएल इतिहास का सबसे कम टोटल रहा । आरसीबी के तीन रन पर ही दो विकेट गिर गए थे । क्रिस गेल (7), विराट कोहली (0) के अलावा मनदीप सिंह (1) और एबी डिविलियर्स (8) सहित सभी ने निराश किया। आरीसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू सका।
केदार जाधव ने सबसे अधिक 9 रन बनाए। केकेआर की ओर से नैथन कूल्टर-नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और क्रिस वॉक्स ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया । कूल्टर-नाइल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन दोनों ही टीमों के बीच 34 रनों (17 गेंद) के साथ टॉप स्कोरर रहे।