
क्रिस मॉरिस (52 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) नाबाद रहे। उन्होंने 40 गेंदों में फिफ्टी बनाई। कागिसो रबाडा 39 गेंदों में 44 रन बनाकर लौटे। रबाडा का टी-20 में इससे पहले का बेस्ट स्कोर 8 रन नाबाद था। रबाडा और मॉरिस ने सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़े, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट और हार्दिक पांड्या एक विकेट लिया । दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था, वहीं मुम्बई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए थे।
मुम्बई की ओर से जॉस बटलर ने 18 गेंदों में सबसे अधिक 28 रन बनाए। बटलर को 11 रन पर जीवनदान भी मिला, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए। कैरोन पोलार्ड ने 26 रन ठोके।
हार्दिक पांड्या 24 रन पर रनआउट हुए। तीन फिफ्टी बना चुके नितीश राणा (8) का बल्ला नहीं चला वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने फिर निराश किया और पांच रन पर ही लौट गए। क्रुणाल पांड्या के बल्ले से 17 रन निकले, जबकि पार्थिव पटेल ने आठ रन बनाए और अमित मिश्रा और पैट कमिन्स ने दो -दो विकेट चटकाए।