
कल हैदराबाद का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से था हैदराबाद की ओर से रखे गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब टीम 20 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई इस प्रकार वह 5 रन से मैच हार गई और हार की अनूठी हैट्रिक पूरी कर ली।
पंजाब की ओर से मनन वोहरा 50 गेंदों में 95 रन (9 चौके, 5 छक्के) ठोकते हुए पंजाब को मैच में वापस ला दिया था, लेकिन 19वें ओवर में वह भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए। भुवी ने 5 विकेट झटके. वोहरा को 83 रन पर जीवनदान भी मिला था, जब शिखर धवन ने कैच छोड़ दिया।