
एक समय लग रहा था कि मुम्बई के हाथ से मैच निकल जाएगा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 3 चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन ठोक कर मैच जिता दिया। इसमें नितीश राणा के 29 गेंदों में बनाए 50 रनों का भी अहम योगादन रहा। मैच में राणा ने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए । दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई, जो निर्णायक साबित हुई, राणा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
अंतिम दो ओवरों का रोमांच
अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर थे हार्दिक पांड्या और गेंदबाज थे ट्रेंट बोल्ट.
पांड्या ने पहली गेंद पर दो रन लेगबाई के लिए, फिर अगली गेंद पर चौका लगा दिया.
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए.
चौथी गेंद पर ऊंचा शॉट खेला और डीप स्क्वेयर लेग पर ऋषि धवन ने उनका कैच टपका दिया. उन्होंने दो रन दौड़ लिए.
अब दो गेंदों पर तीन रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद पर पांड्या ने चौका लगाकर जीत मुंबई की झोली में डाल दी