
अक्षर पटेल ने रैना को आउट कर आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे किए। पंजाब के गेंदबाजों ने गुजरात को कोई भी मौका नहीं दिया और शानदार गेंदबाजी की संदीप शर्मा, केसी करियप्पा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया।
छा गए हाशिम अमला:-
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पिछले मैच में शतक बना चुके हाशिम अमला ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। उनका साथ शॉन मार्श और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने दिया। अमला ने 40 गेंदों में 65 रन (9 चौके, 2 छक्के) ठोके। शॉन मार्श ने 24 गेंदों में 30 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए जिसमें मार्श और अमला के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन (18 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) ठोके। अमला और मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रन जुड़े । अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 34 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। एंड्रयू टाय ने दो विकेट झटके, जबकि शुभम अग्रवाल, नाथू सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वेन स्मिथ को एक-एक विकेट मिले।