![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjaAHcMj4DHdBY1-n-_gJyOjg5P7t63t9NdDtHA96w4x0Df9CtZ1_4KN6p798F4_6buGnz8b7mEPap71DEotT09DSW_Pxwah8XTw1GRBvEnB1KB4EOmjyxJQg7cEVOjjPK8IJWYvWws-7E/s1600/55.png)
गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन बनाए थे जिसमें सुपर ओवर में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 6 रन ही बना पाई और पांच रन से मैच हार गई । इस जीत के साथ ही मुंबई के अंक 14 हो गए हैं और वह केकेआर से नेट रनरेट के मामले में ही पीछे है ।
सुपर ओवर का रोमांच
दोनों टीमों को तीन-तीन बल्लेबाज और एक गेंदबाज चुनना पड़ा । मुंबई की पहले बैटिंग रही और गुजरात ने गेंदबाजी की, जिसमें मुंबई ने 12 रन का लक्ष्य दिया । गुजरात के बल्लेबाज सुपरओवर में केवल 6 रन ही बना पाए।
गुजरात लॉयन्स की बैटिंग
लक्ष्य 12 रन
गुजरात के लिए शुरुआत एरॉन फिंच और ब्रेंडन मैक्कलम ने पारी की शुरुआत की, गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह...
पहली गेंद- नोबॉल! दो रन! बुमराह की पहली गेंद फिंच को थी, जो नोबॉल रही । अगली गेंद पर फ्रीहिट मिली, जिस पर फिंच सिंगल ही ले पाए. कुल दो रन बने ।
दूसरी गेंद- वाइड! एक रन, लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना ।
तीसरी गेंद- एक रन! मैक्कलम चूके ।
चौथी गेंद- कोई रन नहीं ।
पांचवीं गेंद- एक रन फिंच ने एक रन लिया ।
छठी गेंद- एक गेंद पर सात रन चाहिए थे, जिसमें मैक्कलम केवल एक रन ही बना पाए. पांच रन से मुंबई जीती।
मुंबई की पहले बैटिंग
कुल 11 रन बने
मुंबई के लिए शुरुआत कीरन पोलार्ड और जॉस बटलर ने की गेंदबाज थे जेम्स फॉल्कनर।
पहली गेंद- बटलर ने सिंगल लिया ।
दूसरी गेंद - पोलार्ड ने चौका लगाया ।
तीसरी गेंद- पोलार्ड ने छक्का जड़ा ।
चौथी गेंद- पोलार्ड आउट एरॉन फिंच ने कैच पकड़ा ।
पांचवीं गेंद- जॉस बटलर आउट ईशान किशन ने पकड़ा कैच ।