इटारसी। पुलिस को घूस खिलाकर सड़क पर दौड़ रही एक अवैध टैक्सी ओवरलोडिंग के कारण पलट गई। इस टैक्सी के नीचे गर्भवती महिला यात्री की दब जाने से मौत हो गई। इसके अलावा टैक्सी का मालिक, पटवारी सहित 4 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद महिला काफी देर तक गाड़ी के नीचे दबी रही। उसे बचाया नहीं जा सका।
घटना शनिवार सुबह 9 बजे हाईवे के धन्यवाद तिराहे से तवानगर रोड पर 2 किलोमीटर दूर बंजारी माई से आगे हुई। हादसे का कारण टैक्सी के ब्रेक न लगना बताया गया। हालांकि ड्राइवर तखत सिंह के मुताबिक मोड़ पर टैक्सी का स्टेयरिंग नहीं घूम पाया, जिससे अनियंत्रित होकर टैक्सी पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की डॉयल 100 गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को इटारसी के अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में तवानगर के चंपालाल कहार की 32 वर्षीय गर्भवती पत्नी केसरबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वो टैक्सी के नीचे दब गई थी। केसरबाई इटारसी के सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी जांच करवाने आईं थी लेकिन जांच न होने पर टैक्सी से वापस घर लौट रही थीं।दुर्घटना में ड्राइवर तखत सिंह पुत्र सुंदरलाल (44) तवानगर, बसंती बाई पत्नी रमेश नागवंशी (30), सिवनी मालवा तहसील में पदस्थ पटवारी राजकुमार बलिराम चौरसिया (55) व टैक्सी मालिक रामेश्वर प्रसाद पाठक पुत्र रविंद्र मोहन पाठक (65) तवानगर शामिल हैं।