कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में रविवार को कुछ छात्रों ने 'आजादी' के विवादास्पद लगाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाधवपुर विवि के फाइन आर्ट्स विभाग के बाहर छात्र ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेमिनार का विरोध किया और एक छात्र नेता ने कश्मीर, मणिपुर और नगालैंड के लिए 'आजादी' के नारे लगाए।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते साल दिल्ली के जेएनयू में आजादी के नारे लगे थे। वामपंथी दलों के छात्र संगठन पर अफजल की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के नारे लगाने का आरोप लगे थे।
इसके बाद जमकर राजनीतिक विवाद हुआ था। तब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कन्हैया कुमार और उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल इन दोनों छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है।