नई दिल्ली। रिलायंस जियो के 'समर सरप्राइज ऑफर' पर ट्राई ने भले ही रोक लगाने का आदेश दे दिया है, लेकिन कंपनी के इस ऑफर का कस्टमर अब भी लाभ उठा सकते हैं। ट्राई के आदेश के बाद भी जियो ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक नहीं लगाई है। जियो की वेबसाइट www.jio.com के पेज पर जाते ही एक नोटिफिकेशन दिखता है। इसमें कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में समर सरप्राइज ऑफर बंद हो जाएगा, लेकिन तब तक इसे सबस्क्राइब कर लेने वालों को सभी सुविधाएं मिलेंगी।
यही नहीं कंपनी ने इस ऑफर को बंद किए जाने की तारीख भी घोषित नहीं की है। इस बीच एक्सपर्ट्स ने ट्राई पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि उसने जियो के ऑफर पर तत्काल रोक का आदेश क्यों नहीं दिया। जियो की वेबसाइट ने लिखा, 'ट्राई ने 3 महीने के समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने की सलाह दी है। अगले कुछ दिनों में इस ऑफर को वापस ले लिया जाएगा, तब तक इसकी सबस्क्रिप्शन लेने वालों को इस ऑफर के तहत सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी।'
बता दें कि जियो ने समर सरप्राइज ऑफर का ऐलान 31 मार्च को किया था। ऑफर के तहत, इस पर 15 अप्रैल से पहले पंजीकरण करने और 303 रुपए का रिचार्ज कराने वाले ग्रहकों को अगले तीन महीनों के लिए कंपनी ने वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट सुविधाएं मुफ्त देने की बात कही थी।