
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार की मानें तो एनर्जी एफिशिएंट एसी का बाजार बहुत कम है। जो फाइव स्टार एसी बाजार में उपलब्ध हैं, उनकी रेटिंग 3.7 है, जबकि हम चाहते हैं कि 5.3 रेटिंग के एसी का चलन देश में बढ़े। ये एसी 40 फीसदी बिजली बचाते हैं। आज की तारीख में इस तरह के एसी की कीमत 50 हजार से 60 हजार रुपए के बीच है।
कुमार ने कहा कि सितंबर तक इन एसी की सप्लाई की जाएगी, इसके बाद नई प्रोक्योरमेंट की तैयारी की जाएगी। अगली प्रोक्योरमेंट कितनी होगी, इस पर भी विचार किया जा रहा है। क्योंकि कीमत कम होने का सबसे बड़ा कारण एकमुश्त खरीद करना है। जितनी ज्यादा एसी खरीदे जाएंगे, कीमत उतना ही कम होगा। और अगर कीमत कम होती है तो इसका फायदा आम उपभोक्ताओं को ही मिलेगा।