
यह योजना 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक के पुरुषों व महिलाओं के लिए उपलब्ध है। बीमा अवधि 10 से लेकर 20 वर्ष तक है। न्यूनतम बीमा धन 75 हजार व अधिकतम तीन लाख रुपये हैं। पालिसी अवधि के अंत तक बीमाधारक के जीवित रहने पर परिपक्वता बीमा धन के साथ लायल्टी (यदि कोई हो तो) का भुगतान किया जाएगा। मृत्यु हित लाभ के रूप में प्रथम पांच वर्षो में मृत्यु होने पर मूल बीमा धन देय होगा एवं पालिसी अवधि के पांच वर्ष के बाद मृत्यु की दशा में मूल बीमा धन के साथ लायल्टी एडिशन (यदि कोई हो तो) का भुगतान किया जाएगा।
इसमें वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक प्रीमियम भुगतान की सुविधा है। पालिसी शुरू होने के तीन वर्ष के बाद ऋण लिया जा सकता है या पालिसी सरेंडर की जा सकती है। इसमें आटो कवर सुविधा है जिसमें तीन वर्षो के प्रीमियम भुगतान पर 6 महीने तक जोखिम सुरक्षा एवं पांच वर्षो के प्रीमियम भुगतान पर दो वर्षो तक की जोखिम सुरक्षा प्रदान की जाएगी।