जबलपुर। जिला प्रशासन राजस्व वसूली के लिए वित्त वर्ष के आखिरी दिन तक जुटा रहा। बकाया नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। एलएनसीटी कॉलेज से 40 लाख का बकाया नहीं मिलने पर दफ्तर सील कर दिया गया। सिर्फ कॉलेज कैम्पस और कक्षाओं को छोड़ा गया। पिछले कई दिनों से चल रहे अभियान के आखिरी दिन तक सभी एसडीएम, तहसीलदारों ने मिलकर 8 करोड़ से ज्यादा की रकम शासन के खाते में जमा कराई।
पुराने और बड़े बकायादार ज्यादा
एसडीएम रांझी ने ही एक दिन में सवा करोड़ रुपए का बकाया वसूला। इसी तरह एसडीएम ओमती मुनीष सिकरवार, एसडीएम गोरखपुर अरविंद सिंह, गोहलपुर व कोतवाली एसडीएम अंकुर मेश्राम और ग्रामीण एसडीएम ने करोड़ों का बकाया वसूला।
वसूली में ऐसे बकायादार शामिल थे, जिन्होंने कई साल से प्रशासन को एक रुपया भी नहीं चुकाया। इनमें सरकारी विभाग जैसे विकास प्राधिकरण भी शामिल रहा। हालांकि अधिकारी अप्रैल में भी वसूली का टारगेट पूरा करेंगे।