भू स्वामी भूमिपुत्र मंगल वृषभ राशि मे प्रवेश कर चुके है साथ ही गुरु की दृष्टि मे भी आ चुके है। मंगल ग्रह जब भी गुरु की दृष्टि मे आते है अति शुभ परिणाम देते है। मंगल ग्रह गुरु की शुभ दृष्टि मे आने से पृथ्वी मे शांति छा जाती है युद्ध अग्निकांड आदि बंद हो जाते है शांति वार्ता चलती है। आतंकवाद पर लगाम लगती है। अलगाववाद हिंसा आदि मे कमी आती है। आइये देखते है सभी राशियों के लिये वृषभ राशि का मंगल क्या परिणाम देता है।
मेष*-मंगल का द्वितीय स्थान से भ्रमण धन की वृध्दि करेगा।आर्थिक क्षेत्र मे सफलता के योग।बड़बोलेपन से बचें।
वृषभ*-भोग की इच्छा प्रबल होगी। परिवार व्यापार तथा जीवनसाथी से सम्बन्धों मे विनम्रता को जगह दें तो लाभ होगा। आवेश व क्रोध से दूर रहें।
मिथुन*-अग्नि,विधुत तथा वाहन के तेज चालन से बचें।शत्रुओं के साथ विवाद से बचें।किसी भी प्रकार के ऑपरेशन आदि के लिये समय ठीक नही।
कर्क*-श्रेष्ठ समय कर्मक्षेत्र मे मान सम्मान व प्रतिष्ठावृद्धि का योग।कोई विशेष निर्णय से लाभ का योग।शैक्षणिक क्षेत्रों मे विशेष सफलता का योग।
सिंह*-राज्य स्थान से मंगल का भ्रमण विशेष सफलता दिलायेगा।भाग्य बलवान,सामाजिक क्षेत्रों से विशेष सफलता का योग।भूमि भवन तथा रोजगार आदि मे सफलता का योग।सेना पुलिस आदि के लिये भाग्यवर्धक योग।
कन्या*-भाग्य स्थान से मंगल का भ्रमण पराक्रम द्वारा भाग्य से विशेष सफलता प्राप्त करने मे सहायक होगा।खिलाड़ियों के लिये खास सफलता का योग।यात्रा सफल होगी।
तुला*-आठवां मंगल का भ्रमण व्यापार तथा जीवनसाथी के स्वास्थय को कष्ट देता है।विधुत,अग्नि तथा तेजी से वाहन चालन से बचें।व्यापारिक साझीदार तथा जीवनसाथी का खास ख़याल रखें।
वृश्चिक*-व्यापार मे अच्छी सफलता प्राप्त होगी।स्वास्थय मे सुधार होगा।सोचे हुए काम बनेंगे।कर्मक्षेत्र मे अच्छी सफलता मिलेगी।
धनु*-छठे स्थान से मंगल का भ्रमण परम कारक होगा।रोग ऋण शत्रु का नाश होगा,ऊर्जा की वृध्दि होगी।सोचे हुए काम बनेंगे।
मकर*-आमदनी के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे।भूमि,भवन,वाहन आदि से लाभ का योग।सम्पत्ति तथा ज़मीन के कार्यों से लाभ होगा।
कुम्भ*-राज्य मे अधिकार बडेगा। कर्मक्षेत्र मे नेतृत्व वृद्धि का योग। सहायकों से मदद मिलेगी।खिलाड़ियों के लिये उत्तम समय।
मीन*-तीसरे स्थान से मंगल का भ्रमण अति योगकारी है भाग्यभुवन मे खुद की राशि पर मंगल की दृष्टि आपका भाग्य बुलंद करेगी।भूमि,भवन,अग्नि खेलकूद सम्बंधी सभी कार्यों मे भाग्य से विशेष लाभ का योग।
विशेष*-*मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु मकर कुम्भ तथा मीन राशि के लिये मंगल अतिशुभ परिणाम देगा यदि इन्हे मंगल ग्रह की शुभ दशा भी हो तो सोने पे सुहागा जैसा काम होगा।
वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला तथा कुम्भ के लिये मंगल अशुभ परिणाम देगा। सावधान रहें।
उपाय*-भगवान राम की पूजा करें राम से जुड़े स्त्रोत रामचरितमानस रामायण आदि का पाठ करें।
*हनुमानजी को मीठा प्रसाद चढ़ाये तुलसी दल अर्पण करें।मीठा खाये और मीठा ही खिलाये।
पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184