भोपाल। बालाघाट, दतिया, मुरैना, ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य सूखा प्रभावित जिलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान भी स्कूली बच्चों को मध्यान्ह- भोजन दिया जाएगा। इसके लिए हर प्राइमरी-मिडिल स्कूल में एक शिक्षक की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो अपने सामने भोजन बंटवाएंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो रही है।
सूखे की वजह से संबंधित जिलों में फसलें बर्बाद हुई हैं। अनाज की दिक्कत को देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम समन्वयक ने ये निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के तहत गर्मी की छुट्टी में हर रोज भोजन के समय स्कूल खुलेंगे। बच्चे आएंगे, उनकी हाजिरी लगेगी और उन्हें भोजन कराके छुट्टी कर दी जाएगी। गर्मी को देखते हुए बच्चों को बांटने से पहले शिक्षक द्वारा भोजन चखने और खाने के सैंपल 24 घंटे तक सीलबंद डिब्बे में रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।