नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि अगर धार्मिक आधार पर आरक्षण देना जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं जब देश के अंदर एक और पाकिस्तान बन जाए। अंबेडकर जयंती पर भाजपा की तरफ से हैदराबाद में आयोजित एक बैठक में बोलते हुए नायडू ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार धर्म के आधार पर आरक्षण करने का फैसला लेती है, तो इससे लोगों के बीच असंतोष फैल सकता है।
नायडू ने कहा कि संविधान के निर्माता भीम राव अंबेडकर भी ऐसी किसी भी व्यवस्था के खिलाफ थे। गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार ने इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही गई है।
पिछले दिनों वोट की राजनीति करने वालों ने धार्मिक आधार पर आरक्षण की मांग उठाई थी। इस मामले में कई प्रदर्शन भी हुए और वोटों के लालच में सरकारों को इस मामले में थोड़ा नर्म रुख रखना पड़ा। इसके चलते यह भावना बलवान हो गई। बता दें कि भारत से तोड़कर जब पाकिस्तान बनाया गया था तो उसका आधार भी धार्मिक ही था।