
अयोध्या नगर पुलिस थाने में रिजुल श्रीवास्तव ने 30 मार्च 2016 में अपनी प्रेमिका शगुफ्ता उली उर्फ सना पर अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कराया था। रिजुल का आरोप था कि सना ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया था। वह मुझसे 1 लाख रुपए ऐंठ चुकी थी। रुपए देने के बाद भी उसकी अड़ीबाजी कम नहीं हुई। वह और 1 लाख रुपए की मांग कर रही थी।
मना करने पर वह परिजनों को इसके बारे में बताने की धमकी दे रही थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह इसी तरह छात्रों को निशाना बनाती थी, हालांकि अब तक किसी अन्य का नाम सामने नहीं आ पाया है। पुलिस महिला के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।