मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB Vyapam) ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 1210 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मई तय की गई है। आवेदन आॅनलाइन किए जा सकते हैं। परीक्षा का नाम General Nursing Training Selection Test – GNTST एवं Pre-Nursing Selection Test – PNST – 2017 है। आवेदन एमपी आॅनलाइन के किसी भी सेंटर से भरे जा सकते हैं।
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 17-27 (GNTST – 2017) साल की उम्र के बीच / 35 (For PNST – 2017) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता: 12 वीं (बायोलॉजी) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।
चयन प्रक्रिया : रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
आवेदन शुल्क : आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 400 (For Unreserved Category) / 200 (SC/ST/OBC/PwD of MP) + 70 (कियोस्क के माध्यम से भरने वाले) / 40 (बिना कियोस्क के माध्यम से भरने वाले) (पोर्टल चार्ज) /- रहेगी| शुल्क में छूट संबंधित जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
आवेदन प्रक्रिया: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 02-05-2017
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 07-05-2017
रिटेन टेस्ट की तिथि – 04-06-2017
अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें