
भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शराब के साथ-साथ स्मैक भी छुड़वाना है। फिर अचानक प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की तरफ मुखातिब हुए और कहा- 'नंदू भैया ये तंबाकू भी छोड़ना पड़ेगी। इस पर प्रदेशाध्यक्ष ने मंच से ही घोषणा की कि वे अभी से तंबाकू छोड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि मैं 15 साल की उम्र से तंबाकू खा रहा हूं, अब लौंग चबाकर काम चलाऊंगा।
सीएम ने कहा कि होटल या घर में एक पैग पीकर सोने वाले का घर बर्बाद नहीं होता, मजदूरी का पैसा दारू में लगाने वाले का परिवार बर्बाद होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार हुक्का-लाउंज में भी ताले डलवाएगी।