भोपाल। मध्यप्रदेश महिला आयोग में 17 मार्च को होने वाली संयुक्त बेंच में करीब 45 मामलों पर सुनवाई होगी। इनमें ज्यादातर मामले भोपाल जिले में महिला प्रताड़ना संबंधी हैं। इनमें राजधानी की ब्यूटिशियन निक्की बावा का प्रकरण भी रहेगा, आयोग ने निक्की बावा के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर उन्हें फिर से तलब किया है।
आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े ने बताया कि भोपाल जिले मामलों के अलावा कुछ अन्य जिलों के प्रकरण भी सुनवाई में लिए गए हैं। मकान मालिक के साथ विवाद एवं धमकाने पर निक्की बावा को फिर से बुलाया गया है। जनवरी में आयोग की बेंच के सामने निक्की हाजिर नहीं हुई थीं।
उल्लेखनीय है कि प्लेटिनम प्लाजा स्थित दो दुकानों की किराएदारी विवाद में बावा के खिलाफ दुकान की मालिक शिल्पा वाच्छानी ने प्रताड़ना एवं धमकाने की शिकायत की थी। शिल्पा का कहना है कि उसे डेढ़ साल से किराया नहीं दिया गया उल्टे एक पुलिस अधिकारी को घर भेजकर उसे धमकाया गया।