
गौ हत्या के खिलाफ देश में एक कानून पर ओवैसी ने कहा- बीजेपी दोहरी बात बोलती है। नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी कहती है कि वहां पर गौ हत्या के खिलाफ कोई बिल नहीं लाएंगे। यह दोहरी नीति क्यों है। ओवैसी ने गौरक्षा के नाम पर हत्याओं का मसला भी उठाया। उन्होंने कहा- मोदी सरकार में गौरक्षा के नाम पर 9 से ज्यादा मुसलमानों की हत्या हो चुकी है। ओवैसी ने अलवर की घटना का भी जिक्र किया। वो बोले कि ऐसी घटनाओं से देश को क्या फायदा हो रहा है।
आस्था के नाम पर कानून नहीं
असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि कानून मजहब की बुनियाद पर नहीं बनाया जाता है। आस्था के आधार पर भी कानून नहीं बनाए जाते। ओवैसी का मानना है कि अगर मजहब के नाम पर कानून बनाए गए तो हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। ये देश के लिए ठीक नहीं है।