नरवर | पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं लेकिन इन्हे समझ लेना चाहिए कि उनके नहीं रहने से विकास रुक नहीं सकता। उक्त बात नरवर पंचायत में ग्राम संसद मे हिस्सा लेने आए पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने प्रतिनिधि से चर्चा मे कही। रेडीमेड आइडिया के अंतर्गत अब पंचायत को काम के बाद इंजीनियर से वेल्यूवेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। जुलानिया ने ग्राम संसद में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के 3600 शौचालयों की राशि तत्काल हितग्राही के खातों मे आरटीजीएस करें।
दो माह की शमशाद पिता जावेद पटेल को दिल मे छेद होने पर मुख्यमंत्री सहायता योजना से इलाज करवाने के आदेश, बीपीएल सूची से अपात्र के नाम काटने, पूरे गाँव मे बारिश पूर्व सड़क व नाली निर्माण करने के आदेश दिए। ग्राम संसद मे विभिन्न मांगों के 112 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम संसद मे प्रभारी कलेक्टर आशीष सिंह, जनपद सीईओ मधुलिका शुक्ला, देवनारायण जायसवाल, जनपद प्रतिनिधि महेश राठौर, सरपंच कला बाई, उप सरपंच फिरोज पटेल, बोलासा सरपंच आशीष पंड्या व ग्रामीण उपस्थित थे।
पौधारोपण के लिए नई योजना
पौधारोपण के लिए नई योजना बनाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक गाँव मे सड़क किनारे, नहर किनारे, सरकारी भवनों के आस पास, खुली भूमि पर पौधे रोपने है जिसमे हर गाँव मे दो इकाई के तहत चार सो पौधे दिए जाएंगे। जो पौधे लगाएगा उसे पौध रक्षक कहेंगे तथा उसे प्रत्येक पौधे के लिए प्रथम वर्ष 600₹ प्रति पौधा दो वर्ष से पाँच वर्ष तक 250₹ प्रति पौधा दिया जाएगा।
प्रथम वर्ष मे उसे पौधे लाना, खाद, ट्री गार्ड व पानी देकर उसे जीवित रखना होगा। इस योजना मे सुपरविज़न पंचायत करेगी जिसके लिए उसे दस हजार प्रति वर्ष दिए जाएंगे। अभी तक उज्जैन जिले मे 479 ग्राम संसद, 418 महिला संसद तथा 358 कृषि संसदो का आयोजन हो चुका है। उक्त जानकारी उज्जैन समभाग नोडल अधिकारी दिनेश शर्मा ने दी।