सरकारी योजना का लाभ चाहिए तो शौचालय के साथ दूल्हे का PHOTO जमा कराइए

Bhopal Samachar
बृजेंद्र वर्मा/भोपाल। नगर निगम के अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का फायदा लेने वाले परिवारों को नगर निगम प्रशासन ने कहा कि वे अपने यहां शौचालय होने का सबूत दें। इसके लिए दूल्हे का फोटो शौचालय के साथ खिंचवाया जाए। फिर फोटो के साथ एक फार्म भरकर निगम अधिकारी से सत्यापित भी कराना होगा। हालांकि सामाजिक न्याय विभाग ने निगम के इस फरमान से हाथ खींच लिए हैं।

कोलार में 29 अप्रैल को योजना के तहत सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में निगम ने यह शर्त लगाई है। निगम की शर्त के आगे अब दूल्हे टॉयलेट के साथ फोटो खिंचवा कर पंजीयन करा रहे हैं। मां पहाड़ा वाली सेवा समिति ने करीब एक महीने में ऐसे 70 पंजीयन भी कर लिए है, जिसमें दूल्हों ने अपनी व परिवार की जानकारी के साथ-साथ घर में टॉयलेट का फोटो दिया है।
............
शासन के आदेश पर वर पक्ष से टॉयलेट होने का शपथ पत्र और फोटो लिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावे के लिए यह कदम उठाया है। 
वीके चतुर्वेदी, अपर आयुक्त, ननि
............
कन्यादान योजना में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है कि दूल्हे को टॉयलेट के साथ प्रमाणित फोटो के साथ पंजीयन कराना होगा। 
नीलम शमी राव, प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!