
लालू ने आरोप लगाया कि सीबीआई, जो केंद्र सरकार के अधीन है जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट में आडवाणी के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत किए ताकि उनके खिलाफ मुकदमा शुरू किया जा सके। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी के राजनीतिक उत्थान के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने बड़ी भूमिका निभाई है मगर अब मोदी ने दगाबाजी करते हुए उनको राजनीतिक साजिश के तहत राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर कर दिया।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ़ भी सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमा दायर करने का आदेश दिया है। जब लालू से इनके इस्तीफे की मांग को लेकर सवाल किया गया तो वो चुप्पी साध गए। लालू ने कहा कि उमा भारती या कल्याण सिंह को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं यह उन्हें तय करना है।