
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड की रीवा परियोजना में 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है, जिसके लिए तीन निजी कंपनियों महिंद्रा रिन्यूएवल्स प्रा.लि. मुंबई, एक्मे सोलर होल्डिंग्स प्रा.लि. गुड़गांव और सोलेनर्जी पॉवर प्रा.लि. पोर्ट लुईस मॉरिशस के साथ पॉवर परचेस एग्रीमेंट साइन किया गया।
तीनों कंपनियों को 250-250 मेगावाट की इकाइयां दी जाएंगी। गौरतलब है कि रीवा परियोजना के लिए फरवरी 2017 में ऑनलाइन नीलामी की गई थी जिसमें छह अंतरराष्ट्रीय और 14 राष्ट्रीय कंपनियों ने भागीदारी की थी। जापान के सॉफ्ट बैंक, फ्रांस इनजी और इटली की एनेल कंपनियों ने भी हिस्सा लिया था। रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड प्रबंधन का दावा है कि परियोजना में अब तक की सबसे सस्ती सोलर बिजली 2.97 रुपए प्रति यूनिट मिलेगी।