भोपाल में रीवा अल्ट्रा मेगा पॉवर प्लांट का परचेस एग्रीमेंट साइन | PPA

शैलेन्द्र गुप्ता/भोपाल। रीवा अल्ट्रा मेगा पॉवर प्लांट से पैदा होने वाली बिजली के लिए तीन निजी कंपनियों के साथ मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा सोमवार को पॉवर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास, आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन, सूचना व प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा, खान एवं कोयला राज्यमंत्री पीयूष गोयल उपस्थित थे।

रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड की रीवा परियोजना में 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना है, जिसके लिए तीन निजी कंपनियों महिंद्रा रिन्यूएवल्स प्रा.लि. मुंबई, एक्मे सोलर होल्डिंग्स प्रा.लि. गुड़गांव और सोलेनर्जी पॉवर प्रा.लि. पोर्ट लुईस मॉरिशस के साथ पॉवर परचेस एग्रीमेंट साइन किया गया।

तीनों कंपनियों को 250-250 मेगावाट की इकाइयां दी जाएंगी। गौरतलब है कि रीवा परियोजना के लिए फरवरी 2017 में ऑनलाइन नीलामी की गई थी जिसमें छह अंतरराष्ट्रीय और 14 राष्ट्रीय कंपनियों ने भागीदारी की थी। जापान के सॉफ्ट बैंक, फ्रांस इनजी और इटली की एनेल कंपनियों ने भी हिस्सा लिया था। रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड प्रबंधन का दावा है कि परियोजना में अब तक की सबसे सस्ती सोलर बिजली 2.97 रुपए प्रति यूनिट मिलेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });