
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीडब्लूडी में एक कर्मचारी की बेटी शहर में एक संस्थान में नौकरी करती थी। आरोप है कि संस्थान संचालक ने उसका यौन शोषण करने के साथ उसके अश्लील फोटोग्राफ तैयार कर लिए। लड़की ने विरोध किया तो उसे आतंकित किया गया। पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने फेसबुक पर तीन फर्जी अकाउंट बनाकर उसके अश्लील फोटोग्राफ पोस्ट कर दिए हैं, जिसकी वजह से उसे अपमानित होना पड़ रहा है।
आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसपी स्वीटी अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल द्वारा की गई जांच में आरोपों की पुष्टि हुई है। साइबर सेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।