श्रीनगर। भारतीय लोकतंत्र मुर्दाबाद, इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद ये नारे कहीं और नहीं भारत में ही लगाए गए। ये नारे नेशनल कॉन्फ्रेन्स और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस का घेराव करने के दौरान लगाए हैं। कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस में जमकर हंगामा भी किया। कार्यकर्ता हंगामे के दौरान इंडियन डेमोक्रेसी मुर्दाबाद, मोदी डेमोक्रेसी हाय-हाय, महबूबा डेमोक्रेसी हाय-हाय के नारे भी लगाते रहे।
उप-चुनाव टलने पर हंगामा
दरअसल हिंसा की वजह से जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर होने वाला उप-चुनाव टाल दिया गया। ये चुनाव पहले 12 अप्रैल को होना था लेकिन हिंसा और हालात को देखते हुए 25 मई को होगा। उप-चुनाव रद्द होने की वजह से दोनों दलों के नेताओं ने हंगामा किया।
पिछले चुनाव में हुई थी हिंसा
कार्यकर्ताओं का कहना था कि चुनाव अपनी तय तारीख पर ही हों। इससे पहले श्रीनगर-बडगाम सीट पर भी हुए उप-चुनाव में जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस उप-चुनाव में महज 7 फीसदी वोट पड़े थे। हिंसा को देखते हुए ये उप-चुनाव टाला गया था।