
उप-चुनाव टलने पर हंगामा
दरअसल हिंसा की वजह से जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर होने वाला उप-चुनाव टाल दिया गया। ये चुनाव पहले 12 अप्रैल को होना था लेकिन हिंसा और हालात को देखते हुए 25 मई को होगा। उप-चुनाव रद्द होने की वजह से दोनों दलों के नेताओं ने हंगामा किया।
पिछले चुनाव में हुई थी हिंसा
कार्यकर्ताओं का कहना था कि चुनाव अपनी तय तारीख पर ही हों। इससे पहले श्रीनगर-बडगाम सीट पर भी हुए उप-चुनाव में जबरदस्त हिंसा हुई थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस उप-चुनाव में महज 7 फीसदी वोट पड़े थे। हिंसा को देखते हुए ये उप-चुनाव टाला गया था।