मुंबई: माना जा रहा है कि ‘सुपर सिंह’ पंजाबी भाषा की पहली सुपर हीरो वाली फिल्म होगी. ‘उड़ता पंजाब’ की सफलता के बाद एक बार फिर दिलजीत और बालाजी मोशन पिक्चर्स साथ आ रहे हैं. पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘सुपर सिंह’’ की शूटिंग पूरी कर ली है और यह जून में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसमें दिलजीत एक पंजाबी सुपर हीरो की भूमिका में नजर आयेंगे।
दिलजीत ने एक बयान में कहा, ‘‘बालाजी के साथ यह शानदार सफर रहा और ‘उड़ता पंजाब’ के बाद सुपर सिंह के लिये हमारा साथ आना इसे और खास बनाता है.’’ अनुराग ने कहा कि शूटिंग अपने तय वक्त से पहले पूरी हो गयी क्योंकि पूरी टीम ने एक परिवार की तरह काम किया।
उड़ता पंजाब के बाद 'फिल्लौरी' दिलजीत दोसांझ की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है और दो फिल्मों से ही वह हिंदी भाषी दर्शकों में एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. वह पंजाबी सिनेमा के स्टार हैं और उन्होंने जट्ट एंड जूलियट, अंबरसरिया, मुख्तियार चड्ढा, सरदारजी, डिस्को सिंह और साडी लव स्टोरी जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वह कलर्स टीवी पर आने वाले एक सिंगिंग रियलिटी शो को जज भी कर रहे हैं।