
देवास्वम मंत्री काकासपाली सुरेंद्र ने देवास्वम सतर्कता को जांच करने और वीडियो की सच्चाई जानने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि इस मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित है क्योंकि श्रद्धालु भगवान अयप्पा को नैस्तिका ब्रह्मचारी मानते हैं।
मंत्री ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि कोल्लम के एक कारोबारी को मंदिर में वीआईपी दर्शनार्थी का दर्जा प्राप्त है। उन्हीं के साथ प्रतिबंधित आयु वर्ग की कुछ महिलाओं ने मंदिर में दर्शन किए हैं। मंत्री ने कहा कि वाईआईपी दर्जे की सुविधा का कोई दुरपयोग करना गलत है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के कदम उठाए जाएंगे।