
एसपी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा है कि शहर मेंं भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। हालात नियंत्रण में है।11 नामजद सहित 40-50 लोगों के खिलाफ अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इन मामलों में धारा 323, 294, 506, 147, 148, 149 और 153 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
आसपास के इलाकों में हालात तनावपूर्ण हैं। प्रशासन और पुलिस के बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात भी कही है।