भोपाल। यूं तो मप्र हमेशा से ही शांति का टापू रहा है परंतु पिछले कुछ समय से मप्र में आतंकी और पाकिस्तानी कनेक्शन देखने को मिल रहे हैं। ग्वालियर संभाग के श्योपुर जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सायंकालीन शाखा पर कुछ समुदाय विशेष के लोगों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए पत्थरबाजी की। एफआइआर दर्ज कराने के दौरान थाने पर भी पथराव किया गया है। जिसमें पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
एसपी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा है कि शहर मेंं भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। हालात नियंत्रण में है।11 नामजद सहित 40-50 लोगों के खिलाफ अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इन मामलों में धारा 323, 294, 506, 147, 148, 149 और 153 के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
आसपास के इलाकों में हालात तनावपूर्ण हैं। प्रशासन और पुलिस के बड़े अफसर मौके पर मौजूद हैं। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात भी कही है।