
सलमान ने सोशल साइट पर कई सारे हैशटैग के साथ (#dabangtourausnz #thechocolateroomau #cinestarevents #dabangmelbourne #thechocolateroomau #rspromotions #DaBangHK #salmanliveinHK #reveleventshk #alistudios) अपने फैन्स को इस ऑफर के बारे में बताते हुए कहा है, 'मेरे सभी फैन्स के लिए दिखने और ढेर सारे गिफ्ट जीतने का शानदार मौका। मुझे एक सेल्फी विडियो भेजें और मुझसे कोई भी सवाल पूछें, लेकिन इस विडियो में आप अपना टिकट दिखाना न भूलें।
जो भी सवाल हमें मजेदार लगेंगे, उनके जवाब दिए जाएंगे और इवेंट के दौरान इसे दिखाया भी जाएगा। तो आपका विडियो मुझे dabanggcontest@gmail.com पर भेजो।' यदि आप चाहते हैं कि सलमान के इस इवेंट में आपका भी विडियो हो तो एक मजेदार सवाल के साथ भेज सकते हैं अपना वि़डियो।