
इस कार्ड की सालाना फीस 499 रुपये होगी, लेकिन बैंक पहले 4 साल में इस चार्ज को नहीं वसूलेगा। प्रति 100 रुपये के खर्च पर कार्ड यूजर को 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। एक साल के भीतर 50,000 रुपये या उससे अधिक का खर्च करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर हर साल के लिए होगा। पेट्रोल पंप पर 500 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की खरीद करने पर 2.5 पर्सेंट के फ्यूल चार्ज में भी छूट मिलेगी। इस उन्नति कार्ड को दुनिया भर के 2.4 करोड़ और भारत के 3,25,000 आउटलेट्स में यूज किया जा सकेगा।
वीजा और मास्टरकार्ड स्वीकार करने वाले किसी भी आउटलेट पर इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा। वीजा और मास्टरकार्ड सपॉर्ट करने वाले दुनिया भर के 10 लाख एटीएम से कैश निकासी की जा सकती है। कार्ड पर मिलने वाली ईजी बिल पे फैसिलिटी के जरिए बिजली, टेलिफोन, मोबाइल और अन्य बिल अदा किए जा सकते हैं। किसी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि को आप उन्नति क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर करा सकते हैं। इस पर आपको ब्याज भी कम चुकाना होगा और किस्तों में भी रकम अदा कर सकते हैं।