
रीवा का सपूत शहीद, मंत्री ने शोक जताया
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले के बूरोका पाल और चिंतागुफा के बीच सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले की निंदा करते हुए दु:ख व्यक्त किया है। श्री शुक्ल ने इस घटना में रीवा जिले के ग्राम गंगतीरा कला थाना सोहागी (त्यौंथर) निवासी कांस्टेबल श्री नारायण प्रसाद सोनकर के निधन को दु:खद बताते हुए शोक व्यक्त किया है।
श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि शहीद जवान स्व. श्री सोनकर ने अपना कर्त्तव्य निभाते हुए जान की परवाह नहीं की। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।