
फिल्म के निर्माता दिनेश तिवारी ने बताया की यह एक पारिवारिक फिल्म है जिस के गाने बहुत खूबसूरत हैं। इस फिल्म में मै परिवार के मुखिया का किरदार कर रहा हूँ। भोजपुरी फिल्म में काम करने की इच्छा काफी दिनों से था। अब जा कर यह सपना पूरा हो रह है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं आदित्य मोहन, शुभी शर्मा, जीत रस्तोगी, भावना सिंह, अवधेश मिश्रा, स्वेता यादव ,दिनेश तिवारी,सुनील धारिया, सीमा सिंह आदि है।
इस फिल्म के निर्माता दिनेश तिवारी हैं,निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह लेखक हैं सुबोध गांधी,डांस मास्टर कानू मुखर्जी ,फिल्म का संगीत संगीतकार दामोदर राव ने तैयार किया हैं, गीत लिखे हैं राजेश मिश्रा,आज़ाद सिंह व अजीत मंडल और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।