
वह ट्रैक्टर-ट्राली पुवायां कोतवाली ले गए और उसे अपनी ओर से दाखिल कर सीज कर दिया। उसके बाद वह अपने आवास पर आ गये। रात करीब पौने बारह वहां करनापुर के प्रधान असलम, तौहीद, हमीर हमजा, नबीउल्ला करीब पंद्रह-बीस लोगों के साथ आए और जातिसूचक गाली गलौज करने लगे। सीओ को बालू खनन करने से रोकने पर धमकाया। सीओ के साथ ही आवास पर उनका ड्राइवर हरजिंदर भी था। इन दोनों लोगों ने आवास को अंदर से बंद कर लिया और फिर कोतवाली फोन किया।
कोतवाली से फोर्स पहुंचा, इससे पहले खनन माफिया भाग गए। इस मामले की जानकारी सीओ अरुण कुमार ने एसपी केबी सिंह को दी। केबी सिंह ने तत्काल एक प्लाटून पीएसी पुवायां रवाना कर दी। बाद में सीओ अरुण कुमार की ओर से पुवायां कोतवाली में करनापुर के प्रधान असलम, हमीर हमजा, तौहीद और नबीउल्ला के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों पर हरिजन एक्ट भी लगाया गया है। उधर, जिस ट्रैक्टर को सीज किया गया, उसके ड्राइवर मेहराज पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि इस मामले में सीओ की भूमिका भी ठीक नहीं मानी जा रही है। प्रकरण की जांच किए जाने की तैयारी हो रही है। गाज सीओ पर भी गिर सकती है।