
यह सबकुछ हुआ है द-बैंग टूर के स्टेज पर सबके सामने! सोनाक्षी ने खुद यह वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। रुकिए...रुकिए! अपने दिमाग के घोड़े ज्यादा न दौड़ाएं। दरअसल, यह तो सलमान-अक्षय-सोनाक्षी का स्टेज परफॉरमेंस था।
जी हां, सलमान और अक्षय की फ़िल्म मुझसे शादी करोगी के टायटल ट्रैक पर ये तीनों परफॉर्म कर रहे हैं। सलमान और अक्षय दोनों ही फ़िल्म की तरह यहां अपनी हिरोइन सोनाक्षी से पूछ रहे हैं- मुझसे शादी करोगी? Hahaha! हम जानतें हैं कि एक बार के लिए आपकी सांसे रुक गई थी मगर ये जो सवाल है न - सलमान ख़ान कब करेंगे शादी?