THE KAPIL SHARMA SHOW: सुनील ग्रोवर के बाद अब सिद्धू भी शूटिंग पर नहीं आए

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा के गलत व्यवहार का खामियाजा 'द कपिल शर्मा शो' का भुगतना पड़ रहा है। सुनील के अलावा सहयोगी कलाकार चन्दन प्रभाकर, अली असगर का भी शो में मौजूद ना रहने से शो की टीआरपी काफी गिर गई। कपिल को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं, खबर है कि शूट पर नवजोत सिंह सिद्धू भी नहीं पहुंचे।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अगले एपिसोड की शूटिंग शनिवार रात हुई जिसमें बतौर मेहमान सोनाक्षी सिन्हा और अमाल मलिक पहुंचने वाले थे। अमाल ने आने से मना कर दिया। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू की कुर्सी भी खाली थी। 

कहा जा रहा है सिद्दू पंजाब में मंत्री बनने के बाद काफी व्यस्त रहते हैं, इसलिए वह नहीं पहुंचे। पिछले दिनों चर्चा थी कि सुनील और कपिल में सुलह हो गई है और अब सुनील वापस से शो में डबल फीस के साथ लौट सकते हैं। इस अफवाहों पर सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर कहा था, 'मैं सम्मान के साथ एक्टिंग और मनोरंजन करना चाहता हूं। मेरे लिए कुछ करने या नहीं करने के लिए सिर्फ पैसे ही एक वजह नहीं है'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल ने कपिल को सब कुछ ठीक करने के लिए 1 महीने का टाइम दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });