
हरीश त्रिपाठी महाप्रबंधक को एकेव्हीएन इंदौर से महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बुरहानपुर
जीडी पाराशर प्रबंधक आईआईडीसी, ग्वालियर से प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, दमोह
सत्येंद्र कुमार प्रबंधक एमपी ट्रायफेक, भोपाल से प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, भोपाल
वेदप्रकाश श्रीमाली, सहायक संचालक/प्रबंधक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अलीराजपुर
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना का शुभारंभ 3 मई को
मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद द्वारा आज स्वीकृत मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना और कौशल्या योजना प्रदेश में आगामी तीन मई को विधिवत प्रारंभ होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना और कौशल्या योजना का शुभारंभ समारोहपूर्वक शुरू किया जाए। मंत्रीगण अपने प्रभार और गृह जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी मंत्रीगण से अपेक्षा की कि वे ग्रामोदय अभियान में 31 मई तक अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्रीगण ग्राम संसद में दो से तीन बार शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही अपने जिलों में ग्राम संसद के आयोजन की समीक्षा भी करें।