
इसके मुताबिक है, अब यूपीएससी में अगर कोई छात्र बार बार एग्जाम देने के बाद भी निकाल नहीं पा रहा है तो परीक्षा में आये अंकों के आधार पर पर उसे प्राइवेट नौकरी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कार्मिक विभाग एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसमें UPSC समेत सभी केंद्रीय सार्वजनिक भर्ती अभिकरण में शामिल होने वाले छात्रों का पूरा ब्योरा रहेगा।
इस पोर्टल में उनकी सभी जानकारियां, परीक्षाओं में आये अंक फिर इसी पोर्टल के जरिये निजी कंपनियां छात्रों से संपर्क करेंगी और अपने यहाँ नौकरी का ऑफर देंगी। अब तक UPSC के माध्यम से केवल भारत की उच्चस्तरीय सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन होता था। आईएएस, आईपीएस बनने का सपना लिए अभ्यर्थी UPSC की तैयारी करते थे। इस नई पहल का ऐसे अभ्यर्थियों को काफी लाभ हो सकता है। एक परीक्षा के बदले कई तरह के जॉब आॅफर उन्हे मिल जाएंगे।