नई दिल्ली। यूपी में आदित्यनाथ योगी के सीएम बनते ही उनका संगठन हिंदू युवा वाहिनी और ज्यादा पॉवरफुल हो गया है। मॉरल पुलिसिंग के नाम पर कार्रवाई करने लगा है। मेरठ में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एक घर में घुसे जहां एक मुस्लिम युवक अपनी हिंदू प्रेमिका के साथ था। कार्यकर्ताओं ने दोनों को बाहर निकाला और घसीटते हुए थाने ले गए। मामला लवजिहाद का बताया जा रहा है।
बता दें कि योगी खुद भी पश्चिमी यूपी में लव जिहाद को बड़ा मुद्दा बता चुके हैं। युवक का आरोप है कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने मॉरल पुलिसिंग के नाम पर यह बदसलूकी की। पुलिस पर कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़े के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव भी बनाया।
युवक का कहना है कि उन दोनों को घर के अंदर से बाहर निकाला गया। बुरी तरह से अपमानित करने के बाद उन्हें जबरन घसीटते हुए पुलिस थाने तक ले जाया गया। वहीं, इस पूरे मामले पर अभी तक मेरठ पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।