अपने 100वें IPL मैच में कुछ न कर सका यह बल्लेबाज, 0 पर आउट

राजू जांगिड़/बैंगलोर | आज आईपीएल 10 का 46वाँ मैच बैंगलोर और कोलकाता के बीच खेला जा रहा है । क्रिस गेल का आईपीएल कैरियर का यह 100वाँ मैच है और वो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस बल्लेबाज के नाम क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में सबसे तेज, 30 गेंदों पर, सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड है। लेकिन इस आईपीएल सीजन में उनका बल्ला खामोश दिखाई दे रहा है खास तौर पर अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी पर तो वह इस सीजन में कभी खुलकर नहीं खेलते नजर आए है। इस सीजन में चिन्नास्वामी पर उनका बैटिंग औसत 9 से भी कम रहा है।

आज क्रिस गेल का 100वां आईपीएल मैच है और उनकी टीम, जो सीजन 10 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, को उम्मीद थी कि यह गेल आज कुछ खास कमाल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और पहली ही गेंद पर आउट होकर चले गए । उमेश यादव की गुड लेंथ बॉल पर गेल ने हल्के हाथ से डिफेंड किया लेकिन गेंद हल्की सी बाहर निकली और बल्ले का किनारा लेती हुए शॉर्ट कवर के हाथ में गई । जहाँ केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

आईपीएल के कुल 100 मैचों में जहां उनका बल्लेबाजी औसत 41.12 का है वहीं इस सीजन खेले आठ मैचों में उन्होंने कुल 19 की औसत से 152 रन ही बनाए हैं। इस सीजन में गेल ने सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी लगाई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });