
आज क्रिस गेल का 100वां आईपीएल मैच है और उनकी टीम, जो सीजन 10 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, को उम्मीद थी कि यह गेल आज कुछ खास कमाल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और पहली ही गेंद पर आउट होकर चले गए । उमेश यादव की गुड लेंथ बॉल पर गेल ने हल्के हाथ से डिफेंड किया लेकिन गेंद हल्की सी बाहर निकली और बल्ले का किनारा लेती हुए शॉर्ट कवर के हाथ में गई । जहाँ केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।
आईपीएल के कुल 100 मैचों में जहां उनका बल्लेबाजी औसत 41.12 का है वहीं इस सीजन खेले आठ मैचों में उन्होंने कुल 19 की औसत से 152 रन ही बनाए हैं। इस सीजन में गेल ने सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी लगाई है।