
कहां से रुपया आया है, किसने दिया है और इन सबका सबूत उनके पास है। अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं इसकी जानकारी नहीं देती हैं तो समय आने पर हम स्वयं उनकी संपत्ति का सच लोगों के समक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक सभा के दौरान कहा कि मुकुल राय व शुभेंदु अधिकारी के पास रुपये की कमी नहीं है, जो वह किसी से एक-दो लाख रुपये लेने जायेंगे। इस पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मुकुल राय व शुभेंदु अधिकारी की संपत्ति के बारे में वह नहीं जानते हैं, लेकिन ममता बनर्जी व उनके भतीजे के पास कितनी संपत्ति है, यह हम जानते हैं।
चिटफंड कंपनियों के लिए बने आयोग में भी हुआ करोड़ों का घोटाला
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिटफंड कंपनियों के पीड़ितों को उनकी राशि लौटाने के लिए जस्टिस श्यामल सेन के नेतृत्व में जिस आयोग का गठन किया गया था, उसमें भी करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आयोग को राज्य सरकार द्वारा कुल कितने रुपये दिये गये और आयोग ने कितने लोगों को रुपये लौटाये हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में हिसाब पेश करने को कहा।