
यह मामला उजागर होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है। इसमें कहा गया है कि फर्जी स्थानांतरण के माध्यम से आपके अधीन कर्मचारियों का कार्यरत होना पाया गया है। इसके बाद भी इन कर्मचारियों पर एफआईआर नहीं करवाई गई। इतना ही नहीं ये कर्मचारी करीब दो साल तक तनख्वाह भी लेते रहे। नोटिस में कहा गया है कि सीएमओ द्वारा समय रहते कार्रवाई की जाती तो फर्जी रूप से विभाग में विभिन्न पदों पर उपस्थिति होने की घटना ही नहीं होती। साथ ही इन व्यक्तियों को वेतन भत्ते के रूप में भुगतान की गई शासकीय धन राशि को रोका जा सकता था।
कर्मचारियों की फर्जी नियुक्तियां और ट्रांसफर आॅर्डर के बाद वित्त विभाग ने इस तरह के फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की है। इसमें अधिकारी कर्मचारी का जैसे ही ट्रांसफर होगा उसका सर्विस रिकाॅर्ड तुरंत जहां नई पोस्टिंग हुई है वहां पहुंच जाएगा। ऐसे में किसी भी संभाग में तबादला हुए कर्मचारी को कमिश्नर, कलेक्टर और जिलों में अधिकारी नहीं रोक पाएंगे। इसकी वजह ट्रांसफर होने के बाद कर्मचारी का एक दिन का भी वेतन नहीं निकलेगा। जहां भी नई पोस्टिंग हुई है वहां ज्वाइनिंग के बाद ही वेतन निकल पाएगा।
फर्जी नियुक्तियों और ट्रांसफर के मामले सामने आने के बाद नई व्यवस्था इस तरह की गई है कि कहीं भी कोई चूक होने की संभावना ही नहीं है। ट्रांसफर के बाद कर्मचारी की जहां पोस्टिंग हुई है। वहीं से उसका वेतन निकलेगा। जयंत मलैया, वित्त मंत्री